Sir Ganga Ram Hospital
प्रिय मित्र गण,
सर गंगा राम अस्पताल की ओर से स्वस्थ जीवन के लिए हमारी शुभ कामनाएँ स्वीकार करें।
करोना महामारी की वजह से, सरकार के पूर्ण लॉक डाउन के आह्वान पर हमने दिनांक २४ मार्च, २०२० से अस्पताल की OPD सेवाएँ स्थगित कर दीं थी। इस बात का हमें आभास है के इस दौरान आपको काफ़ी तकलीफ़ हुई होगी। पर राष्ट्रहित में ये ज़रूरी भी था।
उस समय भी सभी इमर्जन्सी सेवाएँ चलाई जा रही थीं और जो लोग महामारी से पीढ़िट नहीं थे उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था। इसीके साथ सभी करोना मुक्त मरीज़ों के इमर्जन्सी ऑपरेशन भी किए जा रहे थे।
मुख्य सर गंगा राम अस्पताल जो गंगा राम मार्ग पर स्तिथ है, एक NON COVID (महामारी मुक्त) अस्पताल है।
अब जब के सरकार ने लॉक डाउन उठाने का निर्णय ले किया है, हम ने हर बचाव के साधनों के साथ ११ मई , २०२० से अपने मुख्य अस्पताल में व्यवस्थित रूप से OPD सेवाओं का आरम्भ कर दिया है। इसी के साथ सभी इमर्जन्सी और पूर्व सुनियोजित ऑपरेशन का आरम्भ भी कर दिया है।
सभी मरीज़ों को पूर्व अपॉंट्मेंट और पंजीकरण के बाद ही देखा जाएगा। आप से हमारा विनम्र आग्रह है सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें और बिना ज़रूरत के किसी को साथ ना लाएँ।
सभी मरीज़ों से प्रार्थना है अपना और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए घर से बाहर मास्क अवश्य पहनें।
आप निम्न अंकित स्थानों से अपॉंट्मेंट ले सकते हैं और पंजीकरण करवा सकते हैं
अस्पताल Website: www.sgrh.com
Telephone No.: 011-42254000
अपॉंट्मेंट आप अपने चिकित्सक के सहायक से भी ले सकते हैं।
इस राष्ट्रीय आपदा और करोना महामारी के समय सर गंगा राम अस्पताल ने अपने दो सहायक अस्पतालों, सिटी अस्पताल (120 Bed) और कोलमेट अस्पताल ( 42 Bed) को नियुक्त किया है जो पूसा मार्ग (Pusa Road) पर स्तिथ हैं। इन दोनों अस्पतालों में अग्रिम सूचना तक, केवल करोना महामारी के मरीज़ों का इलाज ही होगा। इन दोनों अस्पतालों में समर्पित कर्मचारी (Dedicated Staff) होंगे।
इस अंतराल में आपकी, अपने चिकित्सकों की और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए बदलाव किए गए हैं और हम पूर्ण रूप से तय्यार हैं।
इस महामारी से जूझने के लिए हमारे अस्पताल की COVID समिति ने प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे।
Sincerely Yours
Dr. D.S.Rana
Chairman Board of Management
Sir Ganga Ram Hospital
New Delhi
Dear Friends and our Patrons,
Greetings from Sir Ganga Ram. Hope you & your family are doing well and all your loved ones are safe and sound.
Main objectives of unprecedented LOCK DOWN because of COVID 19 threat to humanity have been achieved and we are now by and large ready to live with Corona-19. Our OPD services were closed since 24th March 2020.
However, we were taking care of all emergencies and fever patients. At a given time we had been treating 180 -200 non COVID indoor patients at main Sir Ganga Ram Hospital New Delhi situated at Sir Ganga Ram Marg which is NON-COVID HOSPITAL (COVID SAFE HOSPITAL). We were doing emergency surgeries and now have started elective surgeries after due assessment.
*OPD services are now being resumed at Main Sir Ganga Ram Hospital w.e.f. Monday 11th May, 2020.
Appointment sources are open at: hospital website: www.sgrh.com, telephone 011-42254000 of hospital and personal secretaries of your doctors.
* As a mark of our commitment to the nation in the testing times of COVID 19 Pandemic , Sir Ganga Ram Hospital has dedicated two of its Affiliated Hospitals I.e. City Hospital (120 beds) & Kolmet Hospital (42 bed) as COVID Hospitals situated at Pusa Road half km away from main Hospital to treat only COVID positive cases till further notice. Dedicated staff is appointed for these hospitals. Our COVID Task Force is doing commendable job as COVID Warriors.
*Sir Ganga Ram Hospital is at the services of humanity for nearly 100 years. Late Sir Ganga Ram founded hospital in 1921 at Lahore. Present hospital is providing ethical and quality health care to all sections of society since 1954. Hospital is run by Board of Management on cross subsidized model of charity under guidance and vigilance of Sir Ganga Ram Trust Society. Trustees are only custodian of hospital and do not take any financial benefit directly or indirectly .It is PEOPLE'S OWN HOSPITAL where relatively well off patients take care of relatively economic weaker and poor patients.
With regards and wishing you and your family members safety from COVID 19,
Sincerely Yours
D.S. Rana
Chairman Board of Management
Sir Ganga Ram Hospital Delhi